समय बदल गया ,
लोग बदल गये ,
सोच बदल गयी ,
नही बदला तो ,
... मन - जो व्याकुल है,
भारत और इंडिया के जंजाल मे ,
इंडिया पाश्चात संस्कृति का अदभुत चेहरा है
जहाँ व्यबसाय और गुंडो का पहरा है ,
भारत मे जहाँ समाज है
उसकी लूट मे सब बर्बाद है
हमारा नववर्ष पतझड़ में नहीं
वसन्त ऋतु में आता है
इस बार स्वदेशी नववर्ष विक्रमी सम्वत- 2069 , अंग्रेजी केलेंडर के अनुसार 22 मार्च 2012 (वीरवार), गुरुवार शाम 07 :10 बजे शुरू हो रहा है और हम वसन्त ऋतु में अपना नववर्ष मनाएँगे !
2 टिप्पणियां:
kyo manaye us naye saal ko jo 2012 me hI khatam ho jayegaaaaaaaaaa ......
sach samay badal gaya hai..
ham bhi hindi navvarsh manane ko taiyar hain..
badiya laga aapka hindi prem..
एक टिप्पणी भेजें