प्रेम पत्र
बहुत साल पहले एक छोटी सी कविता पढी थी, शायद किन्ही पल्लव जी ने लिखी थी , मुझे अब भी उतनी ही प्रभावी और सामयिक लगती है.......पढिये और बताइये क्या आपको भी.....क्या तुम मुझे वे सारे पत्र लौटा दोगी,जो मैंने लिखे थे तुम्हें,एक एक कर कई बार,तुम नहीं जानती,यह ऐसा समय है,जब प्रतिबन्ध लगा है सपने देखने पर,कविताओं की बात करने पर,जब दोस्त हँसते हैं,और,चिट्ठियाँ लिखना ,लगभग मूर्खता समझा जाता है,मैं पढ़ना चाहता हूँ,उन पत्रों फ़िर एक बार, आख़िर क्यूँ लिख गया था,तुम्हें मैं वे प्रेम पत्र............
3 टिप्पणियां:
उत्कृष्ट कविता से रुबरू हुआ मैं । सार्थक प्रस्तुति । धन्यवाद ।
बहुत अच्छा लिखा है।
dekha manch par dur dur se log aaye aur aap ki kavita ko saraha ye
achcha likha hai aap ne manch ke liye
aur ajay ji aap kahan the manch se gayab kam se kam manch par aap to kuch naya dalte rhaen
dhanybaad
ajay ji es manch ke varisth sadasyo me se ek hai : ambrish misra
एक टिप्पणी भेजें